रांची: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव को पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने एक अहम कदम उठाया है। कार्यालय की ओर से वर्ष 2003 में विशेष पुनरीक्षण के बाद तैयार की गई मतदाता सूची को सार्वजनिक कर दिया गया है। अब राज्य के मतदाता अपने नाम और विवरण ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
ऑनलाइन देखने की सुविधा
मतदाता सूची देखने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर विशेष लिंक उपलब्ध कराया गया है। मतदाता सीधे इस लिंक https://ceojh.jharkhand.gov.in/mrollpdf1/aceng.aspx पर जाकर अपने क्षेत्रवार मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा राज्य के सभी पंजीकृत मतदाताओं के लिए पूरी तरह निःशुल्क है।
18 सितंबर से ऑफलाइन भी उपलब्ध
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अलावा 18 सितंबर 2025 से राज्य के मतदाता अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) के कार्यालय में मतदाता सूची की प्रिंट कॉपी देख सकेंगे। यह व्यवस्था ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में की गई है, ताकि जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे भी अपने नाम की जांच कर सकें।
अन्य राज्यों में पंजीकृत
जो दूसरे राज्यों कीमतदाता सूची में जुड़ चुके हैं, वे उस राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर अपना नाम देख सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग का कहना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़ने से न छूटे ।