झारखंड में MRP से अधिक पर शराब बेचने वालों की इस टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत, होगा तुरंत कार्यवाही

Pintu Kumar
4 Min Read

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

झारखंड में MRP से अधिक पर शराब बेचने वालों की इस टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत, होगा तुरंत कार्यवाही 

रांची: Jharkhand में शराब की दुकानों (Wine Shop ) पर निर्धारित कीमत से ज्यादा पैसे लेने की दिनों दिन बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर राज्य के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा अब Toll Free Number. जारी किया गया है।
इस Toll Free no पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शिकायत की जा सकती है। टोल फ्री नंबर है 6200482331 और 6200459412 भी जारी किये गये हैं। –
इस वाट्सएप्प नंबर पर किसी वक्त भी शिकायत की जा सकती है। विभाग ने टोल फ्री नंबर (Toll Free no) और 2 Whatsapp Number जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी तय कीमत से ज्यादा वसूली की जा रही है तो इसकी शिकायत इन नंबरों पर करें।
शराब दुकान के बाहर होगा टोल फ्री नंबर भी बोर्ड पर लिखा
अगर दुकानदार किसी भी तरह की मनमानी कीमत पर आपको शराब बेच रहे हैं तो इन नंबरों पर शिकायत के बाद कार्रवाई की जायेगी।
इन नंबरों को हर शराब दुकान के बाहर भी बोर्ड पर लिखा होगा।
अगर आपको यह लग रहा है कि आप शिकायत करके दुकानदार से दुश्मनी नहीं लेना चाहते तो आपके कहने पर विभाग आपका नाम और फोन नंबर पूरी तरह से गुप्त रखेगा।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

मनमानी की शिकायतों से पूरा नहीं हो रहा राजस्व वसूली का लक्ष्य

झारखंड सरकार ने (Jharkhand Government) नयी शराब नीति (New Liquor Policy) के तहत खुद Liquor बेचने का फैसला लिया था।
पहले यह निजी हाथों में था, लेकिन सरकार ने इस पर रणनीति बदली।
इसी साल मई महीने में नई उत्पाद नीति के तहत शराब की बिक्री (Liquor Sales) में गिरावट भी दर्ज की गयी।
मई से लेकर अगस्त तक चार महीने में उत्पाद विभाग ने शराब बिक्री से 17,43, 66 करोड़ रुपये का राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसके मुकाबले अब तक केवल 1006.11 करोड़ रुपये ही राजस्व के रूप में मिले।
एक तरफ सरकार ज्यादा से ज्यादा शराब बिक्री का (Liquor Sales) लक्ष्य रख रही है तो दूसरी तरफ दुकानदारों की मनमानी की शिकायतों से लक्ष्य पूरा करने में परेशानी आ रही है।
कई जगहों से मिली शिकायत के बाद विभाग ने अंतिम रूप से यह ठोस कदम उठाया है।
अब विभाग उम्मीद कर रहा है कि लक्ष्य प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
उत्पाद विभाग ने राज्य में प्रतिदिन औसतन 24158 करोड़ रुपये की शराब बिक्री करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
विभाग ने रांची में रोजाना 3.61 करोड़ रुपये शराब ब्रिक्री का लक्ष्य तय किया
विभाग ने शराब से मिलनेवाले सितंबर तक के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिलावार ब्रिक्री का लक्ष्य तय किया है।
सबसे ज्यादा प्रतिदिन शराब की बिक्री का Ranchi के लिए निर्धारित की गयी है।
शराब से राजस्व का निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए Ranchi में प्रतिदिन 3.61 करोड़ रुपये की शराब बेचनी होगी।
इसी तरह दूसरे नंबर धनबाद और तीसरे नंबर पर जमशेदपुर जैसे शहर शामिल हैं।
उम्मीद है कि विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर की सुविधा जारी किए जाने से शराब दुकानदारों की मनमानी पर काफी हद तक रोक लग सकेगी, लेकिन इसकी सफलता ग्राहकों की जागरूकता पर निर्भर है।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Share This Article
Follow:
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page