Giridih

गिरिडीह कॉलेज में झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की परीक्षा में कथित अनियमितताओं का आरोप

Share This News

गिरिडीह: झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की परीक्षा के दौरान गिरिडीह कॉलेज में अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉलेज प्रशासन पर आरोप है कि परीक्षा में छात्रों को खुलेआम नकल करने की छूट दी जा रही है। यह आरोप है कि परीक्षा के दौरान कक्षाओं में निर्धारित से अधिक छात्रों को एक साथ बैठने दिया जा रहा है और निगरानी व्यवस्था भी बेहद ढीली है, जिससे नकल की संभावना बढ़ रही है।

 

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, परीक्षा के दौरान किसी भी समय 100 से अधिक छात्रों पर एक या दो निरीक्षकों को नियुक्त किया गया है, जो कि निगरानी मानकों के अनुकूल नहीं है। इसके अलावा, परीक्षा शुरू होने के बाद कुछ निरीक्षकों को कक्ष से हटा दिया जाता है, जिससे परीक्षार्थियों को नकल करने का खुला अवसर मिल जाता है। यह भी आरोप है कि इसके बदले में छात्रों से धन वसूली की जा रही है और पैसे देने वाले छात्रों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाती है।

 

इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि प्रश्नपत्र कॉलेज के अनुबंध कर्मी धर्मेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा खोला जा रहा है, जबकि इस प्रक्रिया में कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक और केंद्राधीक्षक की उपस्थिति आवश्यक होती है। इन आरोपों के बीच एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 23 अक्टूबर को 16 छात्रों को अनुचित साधनों के साथ पकड़ा गया था, लेकिन कथित तौर पर उनसे धन लेकर उन्हें परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया।

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने इन अनियमितताओं पर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। परीक्षा नियंत्रक और केंद्राधीक्षक की अनुपस्थिति में अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों द्वारा परीक्षा संचालन से इन आरोपों को और बल मिल रहा है।

परीक्षा में कथित अनियमितताओं और इनसे संबंधित प्रशासनिक लापरवाही की जांच की मांग उठाई जा रही है। वहीं, कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Share
Published by
Niranjan Kumar

Recent Posts

युवाओं के दिल पर बढ़ता खतरा, गलत जीवनशैली और जंक फूड से बढ़े हार्ट अटैक के मामले, जानें लक्षण और जांच के तरीके..

आज के आधुनिक दौर में, दिल की बीमारियां सिर्फ बड़ी उम्र के लोगों तक सीमित…

4 hours ago

Chhath Puja 2024 Arghya Sunset: छठ पर्व के तीसरे दिन आज डूबते सूर्य को अर्पित होगा अर्घ्य, जानिए इसके पीछे की मान्यता…

लोक आस्था का प्रमुख पर्व छठ पूरे देश में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया…

4 hours ago

गांधीचौक-झारखंड धाम को जोड़ने वाला सिमानी नदी का पुल जर्जर, बड़ी दुर्घटना का खतरा

गांधीचौक से झारखंड धाम जोड़ने वाले सिमानी नदी पर बना पुल जो झारखंड धाम और…

4 hours ago

धर्म और जाति के आधार पर धमकाने का आरोप, जागरुक जनता पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार में बाधा का मामला दर्ज

गिरिडीह - आगामी विधानसभा चुनाव के माहौल में गिरिडीह जिले के गांडेय क्षेत्र से जागरुक…

17 hours ago

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा में शामिल हुए कई युवा, गठबंधन सरकार पर साधा निशाना

गिरिडीह: बुधवार को शहर के टावर चौक स्थित जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के प्रधान…

17 hours ago

मतदान के प्रति जन जागरूकता लाने हेतु स्वीप कोषांग द्वारा चलाया गया विशेष अभियान…

गिरिडीह:- लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से…

19 hours ago