गिरिडीह: आगामी विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर गिरिडीह जिले के पुलिस अधीक्षक ने सरिया, धनवार, बिरनी प्रखंड और अहिल्यापुर, गांडेय, एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्रों के संवेदनशील और सुदूरवर्ती बूथों का निरीक्षण किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित बूथों पर तैनात अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बूथों पर उपस्थित लोगों से निर्भीक होकर, बिना किसी भय, दबाव या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन सभी के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि हर मतदाता स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से मतदान कर सके।
इसके साथ ही संबंधित एसडीपीओ और थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, ताकि संवेदनशील क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे।