मंईयां सम्मान योजना: फॉर्म की गड़बड़ी बनी बाधा, प्रशासन ने शिकायत सेल का गठन किया…

बगोदर में

Abhimanyu Kumar
2 Min Read
Highlights
  • बगोदर प्रशासन ने प्रखंड कार्यालय परिसर में शिकायत सेल का किया गठन
  • 36000 कुल बगोदर के लाभुक हैं जिसमें कई लोगों का भुगतान तकनीकी कारणों से रुकी हुई हैं
  • शिकायत दर्ज करने के लिए फोन नंबर दिए गए।
  • बीडीओ ने कहा हर संभव मदद की जाएगी समस्या का होगा समाधान
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह बगोदर प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत हजारों लाभुक योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसका प्रमुख कारण फॉर्म भरने में हुई तकनीकी गड़बड़ियां बताई जा रही हैं। समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने पहल करते हुए बगोदर प्रखंड कार्यालय परिसर में शिकायत सेल का गठन किया है

लाभुकों की समस्याएं दूर करने की पहल

प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) निशा कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इस शिकायत सेल में चार कर्मियों को नियुक्त किया गया है। ये कर्मी लाभुकों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। बीडीओ ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि सभी लाभुकों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। इसीलिए शिकायत सेल की स्थापना की गई है।”

प्रतिनियुक्त कर्मी:

1. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी – रामचंद्र दांगी

2. लिपिक – रोहित कुमार

3. कंप्यूटर ऑपरेटर – गोबिंद प्रसाद वर्मा

4. कंप्यूटर ऑपरेटर – संजीव कुमार सिंह

 

शिकायत दर्ज करने की सुविधा

लाभुक अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए दिए गए वाट्सएप नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

7004044790

8252798684

9123496132

तकनीकी गड़बड़ियों से अटका भुगतान

बीडीओ के अनुसार, बगोदर प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत लगभग 36,000 लाभुक हैं। इनमें से कई लाभुकों का भुगतान तकनीकी गड़बड़ी के कारण रुका हुआ है। वहीं, कुछ मामलों में पेमेंट फेल हो रहा है। शिकायत सेल इन समस्याओं का निवारण सुनिश्चित करेगा।

बीडीओ ने बताया कि लाभुकों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने दस्तावेज़ सही तरीके से भरें और किसी भी समस्या के लिए शिकायत सेल से संपर्क करें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page