गिरिडीह:- विधानसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सेविका/सहायिका/बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर एक्टिविटी चलाया गया।
इस दौरान सेविका/सहायिका/बीएलओ के द्वारा लो परसेंटेज वाले बूथ पर विशेष फोकस देते मतदाताओं को मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली और मतदान तिथि 20 नवंबर के संबंध में जागरूक किया गया। इसके साथ ही डोर टू डोर जाकर माताओं/बहनों को बताया गया कि मतदान करना हमसभी का जिम्मेवारी भी है और कर्तव्य भी। ये लोकतंत्र का महापर्व है, उस दिन आप सभी अपने घर से बाहर निकल कर इस चुनाव में जरूर हिस्सा लें और अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करें।
साथ ही बताया गया कि मतदाता अपने मतदान केन्द्र में जाकर अथवा स्वयं Voter Helpline App के माध्यम से अपना एवं अपने परिवार के अन्य अर्हतायुक्त व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत है, का जाँच कर सकते हैं तथा सभी से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। जन जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी योग्य मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ना है। कोई मतदाता छूटे नहीं इसके लिए समेकित प्रयास किए जा रहे हैं।