गिरिडीह के हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरैता मोड़ में स्थित मो. अनवर हुसैन के दुकान से चोरी हुई बुलेट गाड़ी (रजिस्ट्रेशन नंबर JH15U-2885) को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है। इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 18-19 अक्टूबर की रात को हुई इस चोरी की शिकायत वादी मो. अनवर हुसैन द्वारा दर्ज कराई गई थी। इस पर हिरोडीह थाना में कांड संख्या 131/24 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देशानुसार मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व रोहित कुमार, पु0नि0 जमुआ अंचल ने किया।
तकनीकी सहायता से मामले का त्वरित उद्भेदन करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल कुमार दास (शीतलपुर), आशीष कुमार (महेशलुंडी), और तुलसी कुमार दास उर्फ छोटू दास (थाना मुफ्फसिल, जिला गिरिडीह) शामिल हैं। राहुल कुमार दास की निशानदेही पर चोरी की गई बुलेट गाड़ी और एक अन्य ग्लैमर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH11AB-3148) को भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने हिरोडीह, देवरी, और धनवार थानों के कई मामलों में चोरी और गृहभेदन की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस अब भी अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”