गिरिडीह: लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट ने वकालत खाना, गिरिडीह में निशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 100 से अधिक अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों का मधुमेह, ब्लड प्रेशर, वजन आदि की जांच की गई।
क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ने जानकारी दी कि यह शिविर लायंस इंटरनेशनल के ‘वन मल्टीपल वन एक्टिविटी’ कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समय पर जांच करवाने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के दौरान जोन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश ने बताया कि भारत में मधुमेह रोगियों की संख्या विश्व में सबसे अधिक है। जहां वैश्विक स्तर पर लगभग 82 करोड़ लोग मधुमेह से ग्रसित हैं, वहीं भारत में यह संख्या 22 करोड़ है। यह आंकड़ा विश्व के कुल मधुमेह रोगियों का 25% है। उन्होंने कहा कि लोग स्वास्थ्य जांच करवाने से अक्सर डरते हैं, जिससे रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
शिविर को सफल बनाने में क्लब के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन राजेश कुमार गुप्ता, क्लब सचिव लायन सुदीप गुप्ता, लायन विकास गुप्ता, लायन राहुल कुमार और अन्य सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।