बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत बारासोली से गमतरिया तक की सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने केन्दुआगढ़ा में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद और विधायक से सड़क की मरम्मत की मांग की।
यह सड़क तीन पंचायतों के हजारों लोगों के लिए जिला मुख्यालय और प्रखंड तक पहुंचने का एकमात्र साधन है। ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों मजदूरों का आना-जाना होता है, लेकिन सड़क की बदहाल स्थिति के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण हेमंती देवी ने कहा कि यह सड़क पिछले तीन वर्षों से जर्जर हालत में है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और उखड़े हुए बोल्डर लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि सड़क खराब रहने से मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी विलंब होता है, जिससे कई बार गंभीर हालात उत्पन्न हो जाते हैं।
प्रदर्शन में प्रो. अर्जुन प्रसाद वर्मा, संजय कुमार, रणधीर प्रसाद ज्वाला, बबलू वर्मा, सुनील कुमार, अक्षय कुमार, चंद्रशेखर कुमार, मंगर महतो, छोटू कुमार, संजू कुमार, हेमंती देवी, शांति देवी, कविता देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मांग पर कब तक संज्ञान लेता है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।