WhatsApp Channel
Join Now
गिरिडीह: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की स्थापना दिवस 4 मार्च को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर झामुमो जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने की।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और तैयारियों को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी, अजीत कुमार पप्पू, इरशाद अहमद वारिस, नौशाद अहमद चांद समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
पार्टी नेताओं ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह गिरिडीह में भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भागीदारी रहेगी। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दिया गया।