भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 19वीं किस्त जारी की। इस दौरान उन्होंने डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से देशभर के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की राशि हस्तांतरित की।
पीएम किसान योजना के 6 साल पूरे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी और आज इसे 6 साल पूरे हो गए हैं।
इससे पहले 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में महाराष्ट्र के वाशिम से जारी की गई थी। योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। इस बार जारी 19वीं किस्त से देशभर के करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिला है।
कैसे चेक करें अपना स्टेटस?
यदि आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने खाते में किस्त आने की जानकारी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।