WhatsApp Channel
Join Now
गिरिडीह विधानसभा में कल शाम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत कई युवाओं ने JLKM पार्टी की सदस्यता ली। इसमें मो. अबियाल खान, मो. सोनू अंसारी, मो. जफर आलम, मो. इस्लाम, शाहनवाज खान, अशरफ, मो. वसीम खान, राजेश कुमार, दीपक कुमार, नीरज राम, अशोक दास, राज कुमार, विशाल कुमार, मामू दास, कृष्ण कुमार और सचिन कुमार जैसे कई युवा शामिल हुए।
JLKM पार्टी के गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने सभी नवसदस्यों का स्वागत किया और उनके विधानसभा विकास में योगदान को सराहा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये सभी युवा, पार्टी प्रमुख माननीय जयराम महतो जी के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करेंगे और क्षेत्र के विकास को गति देंगे।
इस कार्यक्रम में जुटे युवाओं ने गिरिडीह के विकास में अपना योगदान देने और JLKM पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।