हेमंत सोरेन जल्द ही झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी में हैं। इंडिया गठबंधन की जीत के बाद, वे आज राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। जानकारी के मुताबिक, 26 नवंबर को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
इससे पहले, मुख्यमंत्री आवास पर इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
इसी दौरान, कांग्रेस पार्टी के विधायकों की भी एक अलग बैठक होगी। इस बैठक में नई सरकार के स्वरूप और संभावित मंत्रीमंडल को लेकर चर्चा की जाएगी।