ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2025 का आगाज 14 मार्च से होने जा रहा है, जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था, इसलिए फाइनल उनके घरेलू मैदान पर होगा।
24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन
आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगी। इस बार ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें 81 खिलाड़ी दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस में शामिल हैं।
इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट और फाफ डु प्लेसिस जैसे बड़े नाम शामिल हैं।