IPL 2025 का रोमांच अब और भी ज्यादा बढ़ने वाला है, क्योंकि जियो (Jio) अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। यानी अब क्रिकेट प्रेमियों को अलग से सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खास बात यह है कि यह फ्री सब्सक्रिप्शन पूरे 90 दिनों के लिए दिया जा रहा है, जिससे यूजर्स बिना किसी रुकावट के IPL 2025 के सभी मैचों का मजा ले सकेंगे।
किन रिचार्ज प्लान्स पर मिलेगा फ्री Jio Hotstar?
Jio का यह खास ऑफर 299 रुपये या उससे अधिक वाले प्लान पर ही उपलब्ध होगा। यानी यदि कोई ग्राहक 299 रुपये से कम का रिचार्ज कराता है, तो उसे यह सुविधा नहीं मिलेगी।
कब तक वैलिड है यह ऑफर?
Jio का यह धमाकेदार ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगा। इसका लाभ उठाने के लिए मौजूदा जियो यूजर्स को 299 रुपये (या इससे अधिक) के प्लान से रिचार्ज कराना होगा। वहीं, जो ग्राहक नया जियो सिम खरीदते हैं, वे भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते कि वे 299 रुपये या उससे ऊपर के प्लान से रिचार्ज करें।
पहले से रिचार्ज करने वाले यूजर्स के लिए खास ऑफर
अगर आपने 17 मार्च से पहले अपना नंबर रिचार्ज कर लिया है, तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे यूजर्स 100 रुपये का एड-ऑन पैक लेकर IPL 2025 का फ्री में आनंद ले सकते हैं। यह 22 मार्च 2025 से एक्टिवेट होगा और 90 दिनों तक वैध रहेगा।
4K रेजॉलूशन में मिलेगा लाइव स्ट्रीमिंग का मजा
Jio इस बार अपने ग्राहकों को शानदार वीडियो क्वालिटी देने का भी वादा कर रहा है। इस ऑफर में 4K रेजॉलूशन में लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद लिया जा सकता है, चाहे आप मोबाइल पर देखें या स्मार्ट टीवी पर।
IPL फैंस के लिए यह एक सुपर डील है, जिससे वे बिना किसी अतिरिक्त खर्च के पूरे 90 दिनों तक क्रिकेट का रोमांच उठा सकते हैं। तो देर किस बात की? जल्दी से अपना Jio रिचार्ज कराएं और IPL 2025 का फ्री में मजा लें!