रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए यह आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नलिखित है:
ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां..
1. विद्यालय अनुमोदन: 26 नवंबर से 7 दिसंबर 2024 तक जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) द्वारा विद्यालयों का ऑनलाइन अनुमोदन किया जाएगा।
2. परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा करने की अवधि: 26 नवंबर से 20 दिसंबर 2024 तक विद्यालय प्रधान अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।
विद्यालयों के लिए आवश्यक निर्देश…
केवल उन्हीं विद्यालयों के छात्र-छात्राएं कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में सम्मिलित हो सकते हैं, जिन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) द्वारा अनुमोदित किया गया हो।
अनुमोदन के बाद पूर्व में प्रदान किए गए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन प्रपत्र भरा जाएगा।
नये विद्यालय डीईओ कार्यालय के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए जैक से अनुरोध करेंगे।
विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया..
छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन प्रक्रिया जैक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी। प्रक्रिया निम्न प्रकार से है:
1. सबसे पहले जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. होमपेज पर “बोर्ड एग्जाम” के विकल्प पर क्लिक करें।
3. कक्षा 8वीं की परीक्षा के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्टर करें।
5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
6. निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
7. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
आवेदन प्रक्रिया के लिए दिशा निर्देश…
JAC सचिव ने बताया कि आवेदन फॉर्म भरने संबंधी विस्तृत निर्देश जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। विद्यालय प्रधान और डीईओ को निर्देश दिया गया है कि वे इन निर्देशों का पालन करते हुए समय पर आवेदन प्रक्रिया सुनिश्चित करें।
शर्तों का अनुपालन अनिवार्य..
जैक ने स्पष्ट किया है कि केवल शर्तों की पूर्ति करने वाले विद्यालयों को ही पोर्टल पर अनुमोदन दिया जाएगा। समय पर आवेदन न भरने वाले विद्यालयों और छात्रों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
संपूर्ण जानकारी के लिए जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और समयसीमा का पालन करें।
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते शाम हुए हत्याकांड ने इलाके में भारी आक्रोश…
अगर आप सरकारी बैंकों में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह…
भारत सरकार देश के नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे…
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक पर…
चतरा स्थित चतरा कॉलेज में 18 से 20 दिसंबर तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा…
गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को "वन नेशन,…