झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। गठबंधन ने 81 में से 56 सीटों पर कब्जा जमाते हुए बहुमत हासिल किया है। इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने दिया जीत का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा,
“मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम राज्य के विकास और जनहित के मुद्दों को उठाने में हमेशा अग्रणी रहेंगे। मैं झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को इस शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं।”
हिमंता बिस्वा सरमा ने भी दी शुभकामनाएं
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने भी इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा,“झारखंड में जेएमएम और उसके सहयोगियों ने शानदार जीत हासिल की है। इस उपलब्धि के लिए मैं हेमंत सोरेन और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में झारखंड प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर होगा।”