जागरूक जनता पार्टी की प्रत्याशी अनीशा सिन्हा का जनसंपर्क अभियान जारी, ग्रामीणों ने जताया समर्थन

Pintu Kumar
2 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह:- जागरूक जनता पार्टी की गिरिडीह विधानसभा सीट से प्रत्याशी अनीशा सिन्हा ने अपने जनसंपर्क अभियान को और तेज कर दिया है। सोमवार को उन्होंने पीरटांड क्षेत्र के खरपोखा, बरहमोरिया, डांडीडीह, सिमरियाघोड़ा, और शहर के वार्ड नं. 27 का दौरा किया, जहां उन्हें ग्रामीणों का सकारात्मक समर्थन मिला। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को खुलकर उनके सामने रखा और भरोसा जताते हुए इस चुनाव में अनीशा सिन्हा को विजयी बनाने का संकल्प लिया।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुए हैं। कई नेता आए और वादे किए, लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं किया। इस बार उन्होंने निर्णय लिया है कि जो केवल वादा करे उसे नहीं बल्कि जो वादा निभाए, उसे ही अपना प्रतिनिधि बनाएंगे।

इस मौके पर अनीशा सिन्हा ने बताया कि लोगों से मिलकर और उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें भी तकलीफ हुई। उन्होंने कहा, “अगर मुझे जनता का सहयोग मिला और मैं विधानसभा में जीत दर्ज करती हूं, तो ग्रामीणों के दुख-दर्द को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। महिला सशक्तिकरण मेरे एजेंडे में सर्वोपरि है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार और समाज के लिए एक मजबूत आधार बन सकें।”

कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ सुबोध सिंह ने कहा, “हमारी पार्टी राजनीति से दूर रहकर केवल विकास पर ध्यान केंद्रित करती है। हमारा मानना है कि जो नेता राजनीति करेंगे, वे क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते। इसलिए हमारी पार्टी विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।”

जनसंपर्क अभियान में ग्रामीण अध्यक्ष नंदलाल पांडेय, जिला अध्यक्ष डोली परवीन, अमित कुमार, साधना विश्वकर्मा, रिज़वी इराकी और अविनाश निराला समेत कई स्थानीय लोग शामिल थे।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page