दिनांक 22 दिसंबर 2024, रविवार को भैया जी फाउंडेशन और राब्ता वेलफेयर ट्रस्ट ने अजीडीह स्थित नेत्रहीन एवं मूक-बधिर विद्यालय के बच्चों के साथ पिकनिक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को खेलकूद के लिए बैट, बॉल, विकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन आदि सामग्री वितरित की गई। इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन और डीटीएच एंटीना भी लगवाया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खेलकूद और मनोरंजन का आनंद उठाया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह था कि ऐसे बच्चे, जो पिकनिक मनाने कहीं बाहर नहीं जा पाते, उनके पास जाकर उनके लिए पिकनिक जैसा माहौल तैयार किया जाए। इससे वे भी नए साल की खुशियां अन्य बच्चों की तरह मना सकें।
भैया जी फाउंडेशन की टीम लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही है और भविष्य में भी ऐसे नेक कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया है।
आयोजकों ने समाज के सभी वर्गों से इस पहल में सहयोग देने की अपील की है, ताकि ऐसे कार्यों को आगे भी सफलतापूर्वक किया जा सके।