गूगल और नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने मिलकर भारतीय शिक्षा क्षेत्र में एक नई पहल की घोषणा की है। दोनों मिलकर कई एजुकेशनल यूट्यूब चैनल शुरू करेंगे, जो कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराएंगे।
इन चैनलों की सबसे खास बात यह होगी कि इनका कंटेंट 29 भारतीय भाषाओं और भारतीय साइन लैंग्वेज में उपलब्ध होगा। इससे सुनिश्चित किया जाएगा कि देश के हर कोने तक शिक्षा उन भाषाओं में पहुंचे, जिनमें छात्र सहज महसूस करते हैं। भारत में 23 भाषाएं आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त हैं और सैकड़ों बोलियां बोली जाती हैं। यह पहल शिक्षा को अधिक समावेशी और पहुंच योग्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इसके साथ ही, गूगल ने नेशनल प्रोग्राम फॉर टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग (NPTEL) के साथ भी साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, 50 आईआईटी-प्रमाणित कोर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे। ये कोर्स तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा को प्रोत्साहन देंगे।
इस पहल का उद्देश्य देश के कोने-कोने तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना है, ताकि हर छात्र को उनकी मातृभाषा में पढ़ाई करने का मौका मिल सके। इस प्रयास से शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल माध्यमों की उपयोगिता और प्रभावशीलता में एक नया आयाम जुड़ेगा।
इस ख़बर की जानकारी DW हिन्दी ने अपने यूटअब चैनल के शॉर्ट वीडियो में दिया हैं।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज…
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक और फर्जी प्रश्नपत्र…
आईसीसी क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक, भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला आज…
रात में खर्राटे आना सिर्फ दूसरों की नींद में खलल डालने का कारण नहीं है,…
गिरिडीह: बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान" के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज…
गिरिडीह – जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह द्वारा शनिवार को व्यवहार न्यायालय में परिवारिक वाद…