गिरिडीह जिले में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से विशेष छापेमारी अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांडेय थाना क्षेत्र के डाकबंगला के पास से तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी फर्जी बिजली विभाग का अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम करते थे।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी डाकबंगला के आसपास ठगी की योजना बना रहे हैं। इस पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। साइबर थाना और गांडेय थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पदनिया निवासी पंकज कुमार मंडल, दीपक कुमार मंडल और कैलाश मंडल के रूप में हुई है।
अपराध का तरीका
एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि ये अपराधी फर्जी बिजली विभाग का अधिकारी बनकर लोगों को धमकी देते थे कि उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके लिए वे रेंडम नंबरों पर कॉल कर बिजली बिल जमा करने का दबाव बनाते थे। इसके अलावा, ये व्हाट्सएप एप्लिकेशन फाइल भेजकर मोबाइल हैक कर ठगी करने का काम भी करते थे।
बरामदगी
गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद की गई है।
पुलिस का सख्त रुख
एसपी ने कहा कि गिरिडीह पुलिस साइबर अपराध पर कड़ा रुख अपना रही है। उन्होंने साइबर थाना पुलिस को निर्देश दिया है कि जिले में कोई भी साइबर अपराधी सक्रिय न रहे। सभी को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा।
छापेमारी टीम की भूमिका
इस अभियान में साइबर डीएसपी आबिद खान, साइबर थाना प्रभारी गुंजन कुमार, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
गिरिडीह:- 12 दिसंबर: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची और स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान…
गिरिडीह में NSUI के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी आयुष सिन्हा ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी…
दिनांक 10 दिसंबर 2024, मंगलवार को पारसनाथ आईआईटी कॉलेज में प्रथम अस्तित्व फाउंडेशन के द्वारा…
गिरिडीह की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था मानव सेवा परिवार ने एक और कदम जरूरतमंदों की मदद…
गिरिडीह:-आज डीआरडीए सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती स्नेह कश्यप की अध्यक्षता में लिंग…
गावां थाना क्षेत्र के पसनोर पुल के समीप मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई।…