चतरा स्थित चतरा कॉलेज में 18 से 20 दिसंबर तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा आयोजित 28वें यूथ फेस्टिवल में गिरिडीह कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज ने सात गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
टीम का नेतृत्व और योगदान
कॉलेज की इस उपलब्धि में दया शंकर सिंह, रवि शंकर सिंह, अभिनव आदित्य और विवेक के निर्देशन में कई दिनों की मेहनत रंग लाई। टीम में 16 छात्राएं, 15 छात्र, चार वाद्ययंत्र बजाने वाले, दो छात्र सहयोगी और टीम मैनेजर के रूप में डॉ. एमएन सिंह व प्रो. श्वेता कुमारी शामिल थे।
विजयी प्रतिभागी और प्रदर्शन
क्लेमाडलिंग, डिबेट, परकुशन, नन परकुशन, वेस्टर्न सोलो सॉन्ग, लाइट वोकल सॉन्ग, और इंडियन ग्रुप सॉन्ग जैसी विभिन्न विधाओं में धीरज, श्वेता, अनंत, सचिन और ऋषि ने गोल्ड मेडल जीते। इंडियन ग्रुप सॉन्ग में पल्लवी, सृष्टि, अंकिता, निरंजन, ऋषि और शशांक ने सामूहिक स्वर्ण पदक हासिल किया।
एलोक्यूशन और इंडियन लाइट वोकल सॉन्ग में श्वेता और ऋषि को सिल्वर मेडल मिला, जबकि कोलाज प्रतियोगिता में सूरज पांडेय ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
प्रशंसा और उत्साह
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने कहा, “गिरिडीह कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में भी शुरुआत से ही अव्वल रहा है। विद्यार्थियों की यह उपलब्धि गर्व का विषय है।”
डॉ. एमएन सिंह की भूमिका को सराहते हुए उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विकास में उनका योगदान उल्लेखनीय है। कॉलेज के शिक्षकों और कर्मियों ने भी टीम को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
अगर आप सरकारी बैंकों में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह…
भारत सरकार देश के नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे…
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक पर…
गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को "वन नेशन,…
राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज़ है जो भारत में नागरिकों को खाद्य पदार्थ, ईंधन और…
रांची: झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत अनुसूचित…