गिरिडीह। गांडेय थाना क्षेत्र के मोहनपुर जंगल में छिपकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे चार शातिर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में विशेष टीम ने यह कार्रवाई की।
साइबर डीएसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधी कोरियर कंपनी की वेबसाइट पर फर्जी नंबर पंजीकृत कर और एयरटेल पेमेंट बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।
गिरफ्तार अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंडरिया निवासी अफजल अंसारी, मोहम्मद समीम, गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल निवासी मोहम्मद मनीर अंसारी और रयूफ अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने इन चारों को मोहनपुर के जंगल से रंगे हाथ पकड़ा और इनके पास से 14 मोबाइल फोन और 20 सिम कार्ड बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरिडीह पुलिस साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जनता को इनसे बचाया जा सके।
इस सफलता के लिए साइबर डीएसपी आबिद खान और उनकी टीम को बधाई दी गई है। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य अपराधियों और इनके नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।