सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) के पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत कुल 13,735 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 7 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए..
उम्मीदवारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। यहां से आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करना अनिवार्य होगा।
SBI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया में दो चरणों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा फरवरी 2025 में संभावित है, जबकि मुख्य परीक्षा मार्च या अप्रैल 2025 में आयोजित की जा सकती है।
शैक्षणिक योग्यता:
जूनियर एसोसिएट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, इंटेग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी डिग्री 31 दिसंबर 2024 या उससे पहले पूरी हो चुकी हो।
जो उम्मीदवार अभी ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर या सेमेस्टर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से चयनित होने के बाद यह प्रमाण देना होगा कि उन्होंने अपना ग्रेजुएशन 31 दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया है।
आयु सीमा:
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2024 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। अर्थात, उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1996 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
SBI नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क:
SBI के इस भर्ती अभियान में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
उम्मीदवारों को यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
परीक्षा प्रक्रिया:
भर्ती प्रक्रिया के तहत दो चरणों की परीक्षा होगी।
1. प्रीलिम्स परीक्षा: यह परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित होगी। इसमें चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
2. मुख्य परीक्षा: मुख्य परीक्षा मार्च या अप्रैल 2025 में आयोजित होने की संभावना है।
• सफल उम्मीदवारों को बाद में नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां:
• आवेदन शुरू होने की तारीख: आज से
• आवेदन की अंतिम तिथि: 7 जनवरी 2025
• प्रीलिम्स परीक्षा: फरवरी 2025
• मुख्य परीक्षा: मार्च/अप्रैल 2025
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
आधार कार्ड आज के समय में भारत के हर नागरिक के लिए एक जरूरी पहचान…
Giridih Views Business Success Story: बिजनेस की दुनिया में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपनी…
गिरिडीह: झंडा मैदान में मंगलवार को किसान जनता पार्टी ने झारखंड सरकार के खिलाफ…
गिरिडीह जिले के आकांक्षी प्रखंड जमुआ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के…
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं माननीय झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची…
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू…