रांची के नामकुम स्थित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) कार्यालय में सीजीएल परीक्षा के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य शुरू हो चुका है। लेकिन इसी बीच कथित पेपर लीक को लेकर छात्रों और अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जेएसएससी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में विरोध कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ते हुए कैंपस से बाहर कर दिया। हालांकि, कुछ प्रदर्शनकारी आसपास की कॉलोनियों में छिपते नजर आए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
भारी सुरक्षा बंदोबस्त और धारा 144 लागू
प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जेएसएससी कार्यालय के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। लगभग डेढ़ हजार जवान सुरक्षा में तैनात हैं, जिनके पास लाठी, टियर गैस और रबर बुलेट जैसे उपकरण मौजूद हैं।
पेपर लीक के आरोपों से भड़का आक्रोश
सूत्रों के मुताबिक, हजारों की संख्या में छात्र कथित पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। छात्रों का कहना है कि परीक्षा में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है। दूसरी ओर, प्रशासन की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।
स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में
पुलिस और प्रशासन के सख्त प्रबंधों के चलते स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों का आक्रोश और बढ़ सकता है, जिसके चलते प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।