RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे में 32,438 पदों पर बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन

Pintu Kumar
2 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2025 में युवाओं के लिए शानदार नौकरी का मौका दिया है। इस बार ग्रुप डी के तहत 32438 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 22 फरवरी 2025 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

इस भर्ती के माध्यम से रेलवे के विभिन्न विभागों में भर्तियां की जाएंगी। इनमें ट्रैफिक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं। ग्रुप डी के अंतर्गत पॉइंट मैन, सहायक ट्रैक मशीन, सहायक लोको शेड (डीजल), सहायक ऑपरेशन इलेक्ट्रिकल, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV सहित अन्य पदों के लिए चयन किया जाएगा। ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV के लिए सबसे अधिक 13187 पद आरक्षित हैं।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास दसवीं पास की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा, राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (NAC) धारक भी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) होगी। इस चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थी दूसरी परीक्षा (CBT-2) में शामिल होंगे। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण होगा। अंत में, मेरिट लिस्ट तैयार कर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। 23 जनवरी 2025 से अभ्यर्थी rrbapply.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page