गिरिडीह, हर साल की तरह इस बार भी श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा का मेला 11 से 15 जनवरी तक खरगडीहा में आयोजित किया जा रहा है। पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) पर चादर चढ़ाने के लिए हजारों श्रद्धालु मेले में शामिल होंगे। मेले के सुचारु संचालन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
आज अनुमंडल दंडाधिकारी खोरीमहुआ, श्री अनिमेष रंजन, और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, श्री राजेंद्र प्रसाद ने लंगटा बाबा धर्मशाला प्रांगण में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता है। सभी मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी समन्वय के साथ काम करें और अपनी-अपनी ड्यूटी स्थल पर सतर्क रहें।
सुरक्षा और सुविधाओं पर खास जोर
अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि महिला, बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाए और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो। ठंड के कारण अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
उन्होंने अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन बनाए रखने और श्रद्धालुओं के साथ सद्भावपूर्ण व्यवहार करने का निर्देश दिया। मेला क्षेत्र में तैनात अधिकारी तब तक अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ेंगे जब तक उनके स्थान पर प्रतिस्थानी अधिकारी नहीं पहुंच जाते।
प्रशासनिक टीम की मौजूदगी
ब्रिफिंग के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुआ, श्री अमल जी, अंचल अधिकारी श्री संजय पांडेय, अवर निबंधक दीपिका कुमारी, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, देवरी थाना प्रभारी सोनू साहू समेत कई अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और मेले का आनंद लें।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।