गिरिडीह सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गिरिडीह में सोमवार को सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत परिवहन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर “यातायात नियम अपनाएं, सुरक्षित झारखंड बनाएं” का नारा दिया गया।
कार्यक्रम में परिवहन विभाग के एम.वी.आई. गौरी शंकर रवि, मोहम्मद इरफान अहमद, ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगन टोप्पो, और साकेत भारती उपस्थित रहे। उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। जागरूकता फैलाने के लिए पर्चे भी वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, प्रो. कौशल राज, डॉ. ओम प्रकाश राय, डॉ. शमा परवीन, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. बृजमोहन कुमार, प्रो. संदीप चौधरी, प्रो. सोमा सूत्रधार सहित कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। उपस्थित सभी लोगों ने इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।