मईया सम्मान योजना से जुड़ी बड़ी खबर: अब CSC से नहीं भर पाएंगे मईया योजना का फॉर्म, CSC से समझौता रद्द..

Share This News

राज्य में मईया सम्मान योजना के तहत लाभ लेने की इच्छुक नए महिलाओं के लिए निराशाजनक खबर है। राज्य सरकार ने महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के माध्यम से बड़ा फैसला लिया है। अब महिलाएं कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए इस योजना का फॉर्म नहीं भर सकेंगी।

CSC से समझौता रद्द

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के साथ किया गया समझौता रद्द कर दिया है। इस निर्णय के बाद फिलहाल नए लाभार्थियों के आवेदन भरने की प्रक्रिया पर रोक लग गई है। सरकार की ओर से इस संबंध में अब तक कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।

योजना की राशि जारी करने की तारीख तय

हालांकि, लाभार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर भी है। मईया सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि ₹2500 प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 6 जनवरी 2025 को भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद बटन दबाकर इस राशि का वितरण करेंगे।

Related Post