टोल टैक्स संवेदक पर कार्रवाई की मांग: गिरिडीह प्रेस क्लब 6 जनवरी को देगा सांकेतिक धरना…

Share This News

गिरिडीह। टोल टैक्स संवेदक पर कार्रवाई की मांग को लेकर गिरिडीह प्रेस क्लब ने 6 जनवरी को नगर निगम कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना देने का ऐलान किया है। इस संबंध में गुरुवार दोपहर 2 बजे प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ श्रीकांत विस्पुते को ज्ञापन सौंपा।

क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा और महासचिव अरविंद कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ओल्ड डीसी ऑफिस कैंपस स्थित एसडीओ कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। प्रतिनिधियों ने बताया कि पत्रकार अमरनाथ सिन्हा समेत तीन पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नगर निगम दोषी संवेदक पर कार्रवाई करने से बच रहा है। आरोप लगाया गया कि नगर निगम के पदाधिकारी दोषियों को संरक्षण दे रहे हैं।

धरना का कार्यक्रम 

गिरिडीह प्रेस क्लब ने स्पष्ट किया कि 6 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सांकेतिक धरना आयोजित किया जाएगा। इसके बाद भी अगर नगर निगम दोषी संवेदक पर कार्रवाई करने में विफल रहता है, तो आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने में कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल

ज्ञापन सौंपने के दौरान क्लब अध्यक्ष और महासचिव के साथ वरिष्ठ पत्रकार अविनाश प्रसाद, आलोक रंजन, संजर इमाम, सूरज सिन्हा, अभिषेक सहाय, मिथलेश सिंह, शाहीद राजा, सुनील मंथन शर्मा, अमरनाथ सिन्हा, आशुतोष श्रीवास्तव, मोहम्मद चांद, राजीव कुमार साहा, निशांत गुप्ता, गौरव कुमार, नफीस अजहर, प्रकाश श्रीवास्तव, विकास सिंह, सुरेंद्र यादव, जगजीत सिंह बग्गा, मनोज कुमार, नीरज कुमार, नौशाद आलम, संतोष तिवारी समेत कई पत्रकार उपस्थित थे।

संवेदक पर कार्रवाई की मांग जारी

गिरिडीह प्रेस क्लब ने यह भी कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए यह आंदोलन जरूरी है। अगर समय रहते नगर निगम अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाता है, तो यह मामला और गंभीर रूप ले सकता है।

 

Related Post