गिरिडीह: महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड के निर्देशानुसार गिरिडीह जिले में 22 जनवरी 2025 को “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे नगर भवन (टाउन हॉल) गिरिडीह में, डुमरी अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी का कार्यलय परिसर में, बगोदर सरिया अनुमंडल के औरा पंचायत भवन में तथा खोरीमहुआ अनुमंडल के धनवार थाना परिसर में जन शिकायत केन्द्र आयोजित होगी जहां आम नागरिक अपने शिकायत दर्ज़ करा के ऑन द स्पॉट समाधान करा सकते है।
कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों की शिकायतों को सुनना और उनके त्वरित समाधान की प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। इसमें भूमि विवाद, व्यक्तिगत शिकायतें, पुलिस कार्यवाही से संबंधित समस्याएं, और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों का समाधान किया जाएगा।
गिरिडीह पुलिस ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपनी शिकायतों को दर्ज कराएं। अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याओं को लेकर कार्यक्रम में शामिल हों, ताकि संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में उनका निपटारा किया जा सके।
शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन
जिला पुलिस ने नागरिकों की सुविधा के लिए मोबाइल नंबर 9241891347 और ईमेल आईडी jansikayat@giridih@jhpolice.gov.in भी जारी किया है। लोग अपनी समस्याओं को इन माध्यमों से भी साझा कर सकते हैं।