अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गिरिडीह इकाई ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सर्कस मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अनुज कुमार, संघ के मुकेश रंजन, और विश्वविद्यालय सह संयोजक कृष्णा त्रिवेदी ने स्वामी विवेकानंद और माता सरस्वती की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम में अभाविप के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा, “स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति और गौरव को विश्व के सामने उजागर किया। उनकी जयंती हर साल अभाविप धूमधाम से मनाती है।” उन्होंने स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म संसद में दिए गए ऐतिहासिक भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारतीयता और हिंदू धर्म के प्रति गर्व का प्रतीक है।
इकाई मंत्री बबलू यादव ने बताया कि अभाविप हर साल 12 जनवरी से 23 जनवरी तक ‘युवा पखवाड़ा’ मनाती है, जिसमें स्वामी विवेकानंद की जयंती से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती तक विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
प्रतियोगिता में युवाओं का जोश
दौड़ प्रतियोगिता में युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रंजीत राय, नगर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, उपाध्यक्ष राजेश पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोशन चंद्रवंशी, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी समेत कई गणमान्य लोग और अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में दीपिका कुमारी, अंजली कुमारी, पूनम कुमारी, अंकित पासवान, रोहन तिवारी, गुलशन यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया।
युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने युवाओं से अपील की कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में उतारें और समाज के विकास में सक्रिय योगदान दें।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।