गिरिडीह: अखिल भारतीय मजदूर कल्याण सेवा संघ की ओर से आज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता प्रणव वर्मा ने किया। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया और संस्था के सचिव रोहित वर्मा भी मौजूद रहे।
चिकित्सा शिविर में गिरिडीह के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें डॉ. अशोक कुमार वर्मा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. अनु कुमारी और डॉ. शशि भूषण प्रसाद शामिल रहे। इस दौरान लगभग 100 से 150 मरीजों का इलाज किया गया।
शिविर में गठिया, सायटिका, एनीमिया, मलेरिया, टाइफाइड, शुगर और बीपी जैसी बीमारियों की जांच और इलाज किया गया। साथ ही, मरीजों को उचित चिकित्सीय परामर्श दिया गया। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की कि वे समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाएं और अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें।