गिरिडीह, झारखंड। श्री महेश्वर नाथ मंदिर, शिवपुरी, पंचबट्टा रोड में आयोजित श्री श्री 1008 शिव परिवार पूर्णप्रतिष्ठापन, प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के शुभारंभ पर 251 कलशों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भक्तिमय माहौल ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर बाँखनजो उसरी नदी तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया। पुनः मंदिर परिसर में लौटते हुए श्रद्धालुओं ने भक्ति-भाव से धार्मिक नारे लगाए। महिलाएं सिर पर कलश धारण कर कतारबद्ध रूप से चल रही थीं, जबकि पुरुष श्रद्धालु भजन-कीर्तन के साथ माहौल को भक्तिमय बना रहे थे।
महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि यह यज्ञ समाज में आध्यात्मिक जागरूकता और विश्व कल्याण के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कलश यात्रा की सफलता के लिए श्रद्धालुओं और स्थानीय प्रशासन का आभार जताया।
आगामी अनुष्ठानों की रूपरेखा
तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के अगले चरण में जलाधिवास, मूर्तियों का पूजन, आरती, भजन संध्या और जागरण जैसे अनुष्ठान होंगे। महाशिवरात्रि की रात विशेष पूजन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 27 फरवरी को भंडारे के साथ होगा।
प्रमुख लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में इंजीनियर विनय कुमार सिंह, समीर चौधरी, राजेश सिन्हा, बासुदेव राम, योगेश्वर महथा, श्रवण बरणवाल, विजय वर्णवाल, संजीव कुमार, सुमन सिन्हा, मोनू पांडेय, राकेश, बलराम विश्वकर्मा, अनुपम बरनवाल, अजय यादव, मृगेंद्र कुमार, कुंदन सिंह, राहुल राज, ऋतिक राज, कुणाल, सतीश, रिशु, कृश, गौरव, आलोक, आशीष, राहुल, अरविंद, संजीत, सतीश, संदीप गुप्ता, प्रवीण, सुरजो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
(रिपोर्ट: राजदीप आर्यन)
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।