प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसी कड़ी में प्रयागराज से गोरखपुर जा रही एक स्पेशल ट्रेन मिर्जापुर के निकटम रेलवे स्टेशन पर अचानक रोक दिया गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन चालक पिछले 18 घंटे से लगातार ड्यूटी पर थे, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। अस्वस्थ महसूस करने के बाद उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया कि वह ट्रेन आगे नहीं चला सकते। रेलवे अधिकारियों ने तत्काल नए चालक की व्यवस्था करने का प्रयास किया, लेकिन इसमें समय लगने के कारण यात्री परेशान हो गए।
रेलवे की ओर से यात्रियों को समाधान दिया गया है। महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन चालक की लंबी ड्यूटी और थकान जैसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं।