गिरिडीह: उपायुक्त कार्यालय में प्रधान सहायक एवं उच्च वर्गीय लिपिक के रूप में चयनित कर्मियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त महोदय एवं स्थापना टीम को बधाई दी गई। इसी संदर्भ में शुक्रवार को प्रशासनीय अधिकारी के कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी 9 नव पदस्थापित प्रमुख कर्मियों को शुभकामनाएं दी गईं।
बैठक में नव नियुक्त प्रधान सहायक श्रीमती नगमा जरीन, वसीम अहमद, संजीत ठाकुर, मोहम्मद बबलू, राजेश कुमार सूर्य एवं श्रीमती अर्चना कुमारी उपस्थित रहीं। वहीं, यूडीसी (उच्च वर्गीय लिपिक) के रूप में राजीव रंजन सिंह एवं श्रीमती सरिता कुमारी शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में प्रशासनीय अधिकारी श्री अनूप कुमार, श्री प्यारेलाल पांडे, श्री मुक्तेश्वर प्रसाद, श्री प्रभात किरण तिग्गा, श्री अमित कुमार सिंह, श्री राजेश कुमार, श्री वसीम अकरम, श्री प्रदीप गोस्वामी, श्री ततलाल साहू, श्री सुशील कुमार वर्मा एवं श्री विजय प्रसाद वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
उक्त बैठक में नव नियुक्त कर्मियों को उनके नवीन पदों पर सफलता पूर्वक कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी गईं और कार्यालय संचालन में उनके योगदान की सराहना की गई।