गिरिडीह: जिले के कारहरबारी पंचायत अंतर्गत धोबीडीह गांव में भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के प्रयास के खिलाफ ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। धोबीडीह, माकपिटो और गुजियाटांड़ के ग्रामीणों ने एकजुट होकर इस अतिक्रमण के खिलाफ आवाज बुलंद की।
ग्रामीणों के अनुसार, यह जमीन खाता नंबर 13, प्लॉट नंबर 217, 221, 222, 223 और 225 पूरी तरह से गर्मजुरवा भूमि है। कुछ दिन पहले भू-माफियाओं द्वारा इस भूमि पर जबरन कब्जा करने के लिए दीवार निर्माण कार्य शुरू किया गया था। ग्रामीणों के विरोध और शिकायत के बाद गिरिडीह अंचल अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की थी, जिसके तहत एक सप्ताह पूर्व ही अवैध रूप से बनाई गई दीवार को तोड़ दिया गया था।
हालांकि, अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद उन्होंने दोबारा उसी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को भारी संख्या में मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण कार्य को रुकवाने का प्रयास किया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस अतिक्रमण में अनवर अंसारी, मकबूल अंसारी, उस्मान मियां, शब्बीर अंसारी और कारहरबारी के पंचायत समिति सदस्य मनोज दास शामिल हैं।
ग्रामीणों के विरोध की सूचना मिलने पर सीसीएल के पीओ, सुरक्षा अधिकारी नकुल नायक और पचंबा थाना के सब-इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण कार्य को रुकवाया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस भूमि पर भू-माफियाओं के अवैध कब्जे को रोकने के लिए कठोर कार्रवाई की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।