औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने शादी के महज 14 दिन बाद अपने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात 19 मार्च को सहार थाना क्षेत्र के पलिया गांव के पास हुई।
कैसे हुआ खुलासा?
19 मार्च को पलिया गांव के पास ग्रामीणों को गेहूं के खेत में एक युवक गंभीर हालत में पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नवविवाहिता प्रगति यादव के पति के रूप में हुई।
हत्या की वजह: चार साल का प्रेम-प्रसंग
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि प्रगति यादव का अपने गांव के युवक अनुराग यादव से चार साल से प्रेम संबंध था। परिवार की मर्जी के खिलाफ होने के कारण प्रगति और अनुराग की शादी नहीं हो पाई। शादी के बाद भी प्रगति का अनुराग से मिलना-जुलना जारी रहा। प्रेम में पागल प्रगति ने अपने पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली।
हत्या के लिए दो लाख में हुआ सौदा
प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग यादव को पति की हत्या के लिए एक लाख रुपये दिए। अनुराग ने अपने साथी रामजी नागर के साथ मिलकर यह सौदा दो लाख रुपये में तय किया। 19 मार्च को जब प्रगति का पति कन्नौज से लौट रहा था, तब आरोपियों ने उसे होटल पर रोककर बहाने से बाइक पर बिठाया और सुनसान जगह ले जाकर बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने अनुराग यादव, रामजी नागर और खुद प्रगति यादव को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”