CUET UG 2025 के लिए शुरू हुआ आवदेन प्रक्रिया, 22 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन, इस दिन होगी परीक्षा..

Pintu Kumar
2 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

8 मई से 1 जून तक होगी परीक्षा

एनटीए के मुताबिक, CUET UG 2025 परीक्षा 8 मई से 1 जून तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। विषयवार परीक्षा का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

22 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च है, जबकि शुल्क भुगतान 23 मार्च (रात 11:50 बजे) तक किया जा सकता है। आवेदन में सुधार के लिए 24 से 26 मार्च के बीच करेक्शन विंडो खोली जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

1. आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।

2. होमपेज पर CUET UG 2025 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

3. नया अकाउंट बनाकर खुद को रजिस्टर करें।

4. लॉग इन करके आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

5. आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।

6. पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

CUET UG 2025 परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी।

सहायता के लिए कहां करें संपर्क?

किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

 

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page