गिरिडीह: छात्रों के बौद्धिक विकास, सकारात्मक चिंतन एवं सृजनात्मक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से बनहत्ती स्थित स्कॉलर B.Ed कॉलेज में पांच दिवसीय लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 1 मार्च से 5 मार्च 2025 तक चला, जिसमें गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डॉ. मृत्युंजय प्रसाद ने व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत और विषय-वस्तु
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला एवं डीएलएड प्रभारी डॉ. हरदीप कौर ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर स्वागत किया। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
अपने स्वागत भाषण में प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने कहा, “आपके विचार इस संस्थान के छात्रों को समाज के उत्थान के लिए पथ-प्रदर्शक का कार्य देंगे और राष्ट्र को सशक्त बनाने में सहायक होंगे।”
मुख्य अतिथि डॉ. अनुज कुमार ने भावी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, “आप समाज के निर्माता हैं, इसलिए आपको अपनी भूमिका पहचाननी होगी। नकारात्मकता को दबाकर सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना ही सफलता की कुंजी है।”
वहीं, डॉ. हरदीप कौर ने छात्रों को अपने आचरण व व्यवहार को सुदृढ़ बनाने पर बल दिया।
मुख्य वक्ता डॉ. मृत्युंजय प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा, “यदि शिक्षण सकारात्मक नहीं है, तो उसकी कोई सार्थकता नहीं रह जाती। सकारात्मक शिक्षण ही राष्ट्र को ऊर्जा प्रदान करता है।” उन्होंने संस्कृत श्लोकों का संदर्भ देते हुए कहा कि “जब हम साथ-साथ खेलेंगे, खाएँगे और पढ़ेंगे, तभी देश सशक्त होगा।”
लेक्चर सीरीज के विषय
इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए गए, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे—
1. सकारात्मक शिक्षण वातावरण बनाए रखना और छात्र व्यवहार प्रबंधन की रणनीतियाँ
2. भाषा विकास के सिद्धांत और प्रभावी भाषा कौशल को बढ़ावा देना
3. बाल विकास के चरण : संज्ञानात्मक, सामाजिक विकास और भावनात्मक पहलू
4. प्रभावी पाठ योजना और उद्देश्यों को विषय-वस्तु के साथ संरेखित करना
5. 21वीं सदी के लिए प्रभावी शिक्षण रणनीतियाँ
सफल आयोजन में सभी की अहम भूमिका
कार्यक्रम के समन्वयक आशीष राज, डॉ. संतोष कुमार चौधरी एवं डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे। मंच संचालन का कार्य आशीष राज और डॉ. संतोष कुमार चौधरी ने किया, जबकि डॉ. संतोष कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर डॉ. सुधांशु शेखर जमैयार, रंजीत कुमार, स्मिता कुमारी समेत अन्य सहायक प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों प्रशिक्षु छात्रों ने भाग लिया और इस ज्ञानवर्धक लेक्चर सीरीज से लाभ उठाया।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”