जमुआ, गिरिडीह। शनिवार को जमुआ प्रखंड के मंगलो बाटी में भाकपा माले प्रखंड कमेटी की एक अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में हाल ही में जमुआ थाना के समीप किराना व्यवसायी मनोज साव के यहां हुई डकैती, लूट और मारपीट की घटना पर गहरी चिंता जताई गई।
भाकपा माले प्रखंड कमेटी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। कमेटी ने साफ किया कि अगर तय समय सीमा के भीतर कार्रवाई नहीं होती है, तो पार्टी आम जनता को साथ लेकर सड़कों पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
बैठक में जमुआ विधानसभा प्रभारी अशोक पासवान, प्रखंड सचिव मनोवर हसन बंटी, इनकलाबी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष असगर अली, रंजीत यादव, रीतलाल वर्मा, ऐनुल अंसारी, भागीरथ पंडित, अरुण विद्यार्थी समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”