माले जिला कमिटी की बैठक ओर्गो बिरनी में संपन्न, राज्य सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा…

Niranjan Kumar
4 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की जिला कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को ओर्गो बिरनी में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 22, 23 और 24 अप्रैल को बोकारो में आयोजित होने वाले माले के राज्य सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पार्टी संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर भी अहम निर्णय लिए गए।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए प्रखंड और लोकल कमिटियों का सम्मेलन मार्च माह के भीतर पूरा करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने जोर दिया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में नए और पुराने सदस्यों को एकजुट कर संगठन विस्तार को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा, “पार्टी पर जनता का विश्वास है, इसलिए हमें गांव-गांव, बस्ती-बस्ती और शहर-शहर तक समर्थकों को संगठित कर उन्हें पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाना होगा।”

जनता के मुद्दों पर संघर्ष को तेज करने की जरूरत – विनोद सिंह

बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माले सिर्फ गिरिडीह ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में जनता के मुद्दों पर संघर्ष के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा, “पार्टी सड़क से लेकर सदन तक जनता की आवाज बनकर संघर्ष करती आई है। छात्र, महिलाएं, मजदूर और दबे-कुचले तबके की समस्याओं को लेकर और तेज आंदोलन की जरूरत है। अनुबंधकर्मियों और बेरोजगार युवाओं की लड़ाई को भी प्राथमिकता दी जाएगी।”

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और संगठन विस्तार पर जोर

राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि जिले भर में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकारी विभागों की स्थिति दिनों-दिन खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि माले जनता के सवालों को लेकर हमेशा संघर्षरत रही है और आगे भी राजधनवार में गरीबों और दलित-शोषित तबके के मुद्दों को लेकर प्रभावी लड़ाई लड़ी जाएगी।

विधानसभा स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्णय

बैठक में जमुआ विधानसभा से अशोक पासवान, मनूवर हसन बंटी, रीतलाल वर्मा और मीना दास ने कहा कि जमुआ में जल्द ही जनता के मुद्दों पर संगठन के स्तर पर तेज़ी से काम किया जाएगा। वहीं, गिरिडीह विधानसभा के राजेश सिन्हा, प्रीति भास्कर, अजीत राय, कन्हाई पांडेय और अन्य नेताओं ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र को एक बार फिर से ‘लाल झंडा’ वाला क्षेत्र बनाने के लिए संगठन को मजबूत किया जाएगा।

गांडेय विधानसभा से राम लाल मुर्मू और डुमरी से नागेंद्र महतो ने भी अपने-अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने और जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करने का संकल्प दोहराया।

राज्य सम्मेलन की तैयारियों में जुटने का आह्वान

बैठक में जिला कमिटी और राज्य कमिटी के सदस्यों ने अपने विचार रखे और राज्य सम्मेलन की तैयारियों में पूरी ऊर्जा के साथ जुटने का संकल्प लिया। बैठक में पूरण महतो, परमेश्वर महतो, सीताराम सिंह, भोला मंडल, पवन महतो, रामेश्वर चौधरी, किशोरी अग्रवाल, मुस्तकीम अंसारी, मुन्ना राणा, जयनारायण यादव, कयूम अंसारी, असरेश तुरी, संदीप जायसवाल, कौशल्या दास, जयंती चौधरी, सरिता महतो और अन्य नेताओं ने भाग लिया।

बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन के विस्तार और जनता के मुद्दों को लेकर आंदोलन को तेज किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page