मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए टुकड़े-टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया। घटना का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया।
हत्या की खौफनाक साजिश
मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का है, जहां सौरभ राजपूत नाम के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में पता चला कि सौरभ की पत्नी मुस्कान राजपूत का पड़ोसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए उसके टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिए और ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया ताकि किसी को शक न हो।
शव निकालने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
जब पुलिस को इस वारदात की सूचना मिली, तो उन्होंने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद जब घर की तलाशी ली गई, तो वहां एक प्लास्टिक का ड्रम बरामद हुआ, जो पूरी तरह सीमेंट से भरा था। शव निकालने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि सीमेंट जम चुका था।
विदेश से लौटे थे सौरभ, लव मैरिज के बाद चल रहा था विवाद
सौरभ राजपूत की पोस्टिंग लंदन में थी और कुछ दिन पहले ही वह मेरठ लौटे थे। उन्होंने 2016 में मुस्कान से लव मैरिज की थी, लेकिन शादी के बाद पारिवारिक विवाद बढ़ता गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”