गिरिडीह: जिले में ईद-उल-फितर, सरहुल और रामनवमी पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, थाना प्रभारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से त्योहारों को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।
प्रशासन के निर्देश:
✔ डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध: त्योहारों के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।
✔ 24×7 सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूम: किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला कंट्रोल रूम लगातार कार्यरत रहेगा।
✔ सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी: अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने सभी समुदायों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।