रांची:- माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू के आधिकारिक फेसबुक पेज “Sudivya kumar Sonu” से एडमिन एक्सेस अचानक गायब होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पेज संचालक ओम प्रकाश रमण ने साइबर थाना, रांची में सनहा दर्ज कराया है।

श्री रमण के अनुसार, वह इस फेसबुक पेज का आधिकारिक संचालन करते थे, जिसमें श्री सुदिव्य कुमार सोनू और श्री गोपाल विश्वकर्मा बतौर एडमिन जुड़े हुए थे। लेकिन 12 मार्च 2025 की शाम 6:00 बजे से यह पेज उनकी आईडी से गायब हो गया और सभी एडमिन पावर भी समाप्त हो गए।
उन्होंने साइबर थाना से अनुरोध किया है कि मामले की उचित जांच कर फेसबुक पेज का एक्सेस उन्हें पुनः दिलाया जाए और अनाधिकृत उपयोग पर रोक लगाई जाए।
साइबर थाना ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह तकनीकी गड़बड़ी का मामला है या किसी ने जानबूझकर पेज को हैक किया है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।