बनहत्ती-छोटकी खरगडीहा सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल,कई स्थानों पर निर्माण के साथ ही उखड़ने लगी परत…

Abhimanyu Kumar
3 Min Read
फॉरवर्ड ब्लॉक के नेताओं ने सड़क निर्माण का लिया जायजा कहा सड़क में ख़राब मटेरियल का हो रहा प्रयोग...
Highlights
  • ग्रामीणों ने घटिया निर्माण की शिकायत की, कई जगह सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी।
  • सड़क की पिचिंग में तय मानकों का पालन नहीं किया गया, अलकतरा कम देने का आरोप
  • पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव के नेतृत्व में फॉरवर्ड ब्लॉक की टीम ने किया निरीक्षण।
  • निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ तो होगा आंदोलन - फॉरवर्ड ब्लॉक
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

बनहत्ती-छोटकी खरगडीहा सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को पूर्व जिला परिषद सदस्य व फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव के नेतृत्व में संगठन की एक टीम ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत की।

ख़राब सड़क निर्माण को लेकर लोगों ने जताया आपत्ति कहा होगा आंदोलन…

ग्रामीणों का आरोप: मानकों की अनदेखी, घटिया निर्माण जारी

जांच के दौरान बनहत्ती, मोतीलेदा चौक, मधुबन, निंगोटोल, ओझाडीह मोड़, चंदनिया समेत कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में अनियमितताओं की शिकायत की। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है, जिससे कई स्थानों पर बनी हुई परतें उखड़ने लगी हैं। आरोप है कि सड़क की पिचिंग में तय मानकों की अनदेखी की जा रही है। कुछ स्थानों पर लोगों ने विरोध किया तो पिच की मोटाई बढ़ा दी गई, जबकि अन्य जगहों पर मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है।

मधुबन गांव में सड़क निर्माण के दौरान पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन उसे ठीक करने की पहल नहीं की गई। इसके कारण स्थानीय लोगों को खुद के खर्च पर पाइप की मरम्मत करनी पड़ी।

फॉरवर्ड ब्लॉक ने की जांच की मांग, चेतावनी भी दी

सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि सड़क की स्थिति को देखकर ही यह स्पष्ट हो जाता है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि अलकतरा की मात्रा कम होने से कई जगहों पर शीट के ऊपर डाली गई पिचिंग की परत आसानी से उखड़ रही है।

उन्होंने स्थानीय विधायक, सांसद और प्रशासन से मांग की कि निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराई जाए और सड़क को तय मानकों के अनुसार बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि निर्माण कार्य में गड़बड़ियां जारी रहीं तो फॉरवर्ड ब्लॉक इस मुद्दे को लेकर संबंधित विभागों को पत्र लिखेगा और आंदोलन की रणनीति भी तैयार करेगा।

इनकी रही उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान फॉरवर्ड ब्लॉक के कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिनमें फोदार सिंह, अर्जुन महतो, भीम सिंह, साहेब यादव, शंभू तुरी, नरसिंह पांडेय, पूरन यादव, राजू हाजरा, धनेश्वर दास, किशोर दास, बासदेव दास, राजकिशोर सिंह, प्रकाश मोहली, कृष्णा वर्मा, महादेव मोदी, मनोज राणा, टिंकू राणा, सहदेव यादव, सचिन यादव, सुखु हेंब्रम, गुलाब मोहली सहित अन्य लोग शामिल थे।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page