WhatsApp Channel
Join Now
गिरिडीह: जमुआ थाना क्षेत्र में 7 मार्च को हुई बड़ी डकैती की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने डकैती में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए नकदी, जेवरात और वादी का मोबाइल बरामद किया है।
गौरतलब है कि 06 अज्ञात अपराधियों ने किराना दुकान-सह-मकान का शटर काटकर अंदर घुसकर पिस्टल का भय दिखाते हुए दुकानदार के साथ मारपीट की थी और करीब 8 लाख रुपये नकद व सोना-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की पहचान की और छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त सब्बल, तीन मोटरसाइकिल, लूटा गया पैसा एवं जेवरात भी बरामद किया गया है।