बेंगाबाद प्रखंड की कई ग्रामीण महिलाएं इन दिनों मैया सामान योजना का पैसा नहीं आने से परेशान हैं। पहले नियमित रूप से योजना का लाभ मिल रहा था, लेकिन अचानक भुगतान बंद हो गया है, जिससे महिलाओं में नाराजगी है।
ग्रामीणों के अनुसार, बहुत सी महिलाओं को 7500 रुपये की राशि मिली, लेकिन कई लाभार्थियों को अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ है। इससे महिलाओं को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं कार्यक्रम के दौरान गुलशन बेबी , कलवा देवी , खुशबू खातून , फातिमा खातून , जयबुन बेबी , बबली परवीन समेत कई महिलाओं ने सरकार के प्रति नाराज़गी जाहिर की हैं।
क्या कहते हैं लाभार्थी?
गांव की रहने वाली ममता कुमारी ने बताया, “हर बार योजना का पैसा समय पर आ जाता था, लेकिन इस बार अचानक बंद हो गया। हम बैंक और पंचायत के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही।
वहीं कलवा देवी ने कहा, “हमने इस योजना के तहत पहले भी लाभ लिया था, लेकिन अब पैसा क्यों नहीं आ रहा, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है।
प्रशासन से जवाब की मांग
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए। कई महिलाओं ने पंचायत और प्रखंड कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है।
अयोग्य लाभुकों का नाम पोर्टल से हटाया जा रहा – गिरिडीह उपायुक्त
मंईयां सम्मान योजना के तहत गिरिडीह जिले में 3,900 से अधिक अयोग्य लाभुकों की पहचान कर उनकी छंटनी कर दी गई है। यह जानकारी उपायुक्त (DC) नमन प्रियेश लकड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि गलत तरीके से लाभ लेने वालों से राशि की वसूली की प्रक्रिया भी जारी है।
डीसी ने बताया कि जिन लोगों को योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए था, लेकिन उन्हें गलती से भुगतान हुआ, उनका नाम पोर्टल से हटाया जा रहा है। साथ ही उनसे सरकारी राशि की वापसी के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
गलत लाभ लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
डीसी ने स्पष्ट किया कि गलत तरीके से पैसा पाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना जरूरतमंद महिलाओं के लिए बनाई गई है, और इसमें किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लाभुकों की हो रही फील्ड स्तरीय पर जांच
प्रशासन द्वारा योजना के सभी लाभुकों की पुनः जांच की जा रही है ताकि केवल पात्र महिलाओं को ही इसका लाभ मिले। अधिकारियों ने बताया कि जो महिलाएं सही तरीके से लाभ ले रही हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।