गिरिडीह: जिला सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में शनिवार को ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस यूनिट को भारत सरकार के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से लाइसेंस प्राप्त हो चुका है, जिससे अब रक्त के विभिन्न घटकों को अलग कर जरूरतमंद मरीजों को बेहतर और प्रभावी इलाज मुहैया कराया जा सकेगा।
उद्घाटन समारोह में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। दोनों मंत्रियों ने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार और कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के साथ दीप प्रज्वलित कर यूनिट का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस के सचिव विवेश जालान, वाइस चेयरमैन चरणजीत सिंह, पूर्व चेयरमैन मदन विश्वकर्मा और पूर्व वाइस चेयरमैन डॉ. तारकनाथ देव समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत शॉल और पौधा भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरुआत जिले के स्वास्थ्य ढांचे को और सशक्त बनाएगी। वहीं नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने इसे आम जनता के लिए बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि सरकार हर स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है।
इस यूनिट के शुरू होने से गिरिडीह में ही प्लेटलेट्स, प्लाज्मा और रेड ब्लड सेल्स जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे गंभीर मरीजों को अब इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।
हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”