स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए जरूरी माने जाने वाले बीएड (B.Ed) कोर्स की मान्यता को खत्म करने की तैयारी चल रही है। नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत बीएड की जगह एक नया इंटीग्रेटेड कोर्स इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) लाया जा रहा है। इस दिशा में केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियों द्वारा फैसले लिए जा रहे हैं।
ITEP कोर्स नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) द्वारा तैयार किया गया है और इसे देश की उच्च शिक्षा प्रणाली में शामिल किया जा रहा है। यह कोर्स शिक्षक प्रशिक्षण को नए ढंग से परिभाषित करता है। इसमें शिक्षकों को स्कूल शिक्षा के सभी स्तरों—बुनियादी, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक—के लिए तैयार किया जाएगा।
चार साल की अवधि वाला यह कोर्स 12वीं के बाद शुरू किया जा सकता है। पारंपरिक बीएड कोर्स की तुलना में ITEP को ज्यादा व्यावहारिक और समग्र माना जा रहा है।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”